12 Sept
Credit: Social Media
बिग बॉस इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा और पसंददीदा शो है. शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट हमेशा सातवें आसमान पर रहती है.
लेकिन बीते कुछ सालों से बिग बॉस का क्रेज फीका पड़ता नजर आ रहा है. पिछले कई सीजन्स टीआरपी बटोरने में स्ट्रगल करते दिखे है.
इस साल स्ट्रीम हुआ बिग बॉस ओटीटी 3 भी काफी ठंडा रहा. शो को वो रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की गई थी.
ऐसे में बिग बॉस 18 को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने खास तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो BB18 को हिट बनाने के लिए मेकर्स पुराने सीजन्स के हिट कंटेस्टेंट्स को शो में लेकर आ सकते हैं.
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 18 की थीम का पुराने पॉपुलर कंटेस्टेंट्स से खास कनेक्शन होगा. इनमें शहनाज गिल, आसिम रियाज, गौतम गुलाटी, हिना खान का नाम शामिल है.
ऐसी चर्चा है कि मेकर्स इस बार कुछ अलग प्लान कर रहे हैं. हालांकि, शो या थीम को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले भी जब बिग बॉस के सीजन फ्लॉप हुए तो मेकर्स ने पुराने कंटेस्टेंट्स को लाकर शो की टीआरपी को भुनाने की कोशिश की है. राखी सावंत, रश्मि देसाई, देवोलीना कई बार बिग बॉस में दिख चुकी हैं.
ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 18 की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर बेस्ड होगी. शो अक्तूबर में शुरू हो सकता है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पुराने कंटेस्टेंट्स के सहारे शो के मेकर्स बिग बॉस 18 को कितना हिट बना पाते हैं.