माता-पिता को खोने के बाद डिप्रेशन में थी एक्ट्रेस, नहीं था होश, बोलीं- घंटों तक गाड़ी में...

28 July 2025

Credit: Credit Name

'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलकर बोलती आई हैं. जब वो लाइमलाइट से दूर थीं.

शिल्पा शिरोडकर का दर्द

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

तब वो खुद को किस तरह संभाल रही थीं और कैसे अपने परिवार का ध्यान रख रही थीं, इसके बारे में कई बार बात कर चुकी हैं. हाल ही में शिल्पा ने उस वक्त को याद किया जब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने जूम संग बातचीत में बताया कि जब उनके माता-पिता गुजर चुके थे, तब वो डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्हें किसी भी चीज का होश नहीं रहा था. मगर तभी उनकी बहन नम्रता शिरोडकर ने उन्हें सपोर्ट किया.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा, 'मेरे माता-पिता के जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैं एक जॉम्बी की तरह बन चुकी थी. यूके में मैं अपनी बेटी को क्लास के लिए लेकर जाती थी और घंटों तक गाड़ी मैं बैठी रहती थी.'

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

'तब मुझे याद आया कि बेटी की क्लास 1 घंटे की होती है. मेरी बहन मुझसे कहती थी कि आप इंडिया आओ लेकिन मैं मना कर देती थी. मगर फिर एक दिन मैं वापस आई.'

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा बताती हैं कि जब वो इंडिया वापस अपने घर गईं तो अपने माता-पिता को वहां नहीं देखकर वो पूरी तरह टूट गई थीं. वो अपनी मां के कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगीं.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनकी बहन नम्रता उन्हें एक मनोचिकित्सक के पास ले गईं जिसने शिल्पा को सिर्फ चार दिनों में ठीक कर दिया था. उन्होंने अपने पति, बहन और बेटी को इसका क्रेडिट दिया.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

बात करें शिल्पा के वर्क फ्रंट की, तो 'बिग बॉस 18' के बाद उनकी जिंदगी बदल चुकी है. अब वो तेलुगू फिल्म 'जटाधरा' में एक्टिंग करती हुईं नजर आएंगी.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73