2 बार झेला मिसकैरेज, शादी के 10 साल बाद जुड़वां बच्चों की बनी मां, एक्ट्रेस बोली- पति साथ नहीं...

12 May 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस सारा अरफीन खान को बिग बॉस 18 से पहचान मिली. उन्होंने 'सिया के राम', 'लव का है इंतजार' जैसे शोज में काम किया है. 'सिंघम अगेन' फिल्म में भी सारा दिखाई दे चुकी हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

मगर सारा की पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही. एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में दो बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. लेकिन बाद में उन्हें 2 बच्चों की मां बनने का सुख भी मिला. 

सारा ने मोटिवेशनल स्पीकर अरफीन खान से 2009 में शादी रचाई थी. शादी के कुछ साल बाद कपल ने बेबी प्लानिंग की. लेकिन लगातार 2 बार सारा का मिसकैरेज हो गया.

इस दर्द का सारा पर बुरा असर हुआ. वो मेंटल ट्रॉमा से गुजरी थीं. अब ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने मदरहुड जर्नी पर बात की. 

सारा बोलीं- मदरहुड एक बहुत ही स्पेशल इमोशन है. जब तक आप मां नहीं बन जातीं, तब तक आप सिर्फ इसे समझने की कोशिश कर सकती हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से एक्सपीरियंस नहीं कर सकतीं.

सारा ने आगे कहा- दुर्भाग्य से मुझे एक नहीं बल्कि दो बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा है. मुझे लगा कि दुनिया उजड़ रही है और मुझे लगा था कि मैं सबसे बदकिस्मत इंसान हूं. 

बता दें कि 2 मिसकैरेज के बाद सारा ने जुड़वां बच्चों को वेलकम किया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- शायद मुझे आसानी से ये नहीं मिला है. इसलिए मैं मां बनने के एहसास और इमोशन को ज्यादा वैल्यू करती हूं. 

मां बनना दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है. अपने बच्चों को देखते ही मेरा सारा स्ट्रेस खत्म हो गया था. मां बनना सबसे खूबसूरत इमोशन है, जिसे कोई महिला एक्सपीरियंस कर सकती है.

बता दें कि बिग बॉस के दौरान सारा ने बताया था कि जब उन्होंने अपने बेबीज को जन्म दिया था. तब उनके पति उनके साथ मौजूद नहीं थे.

सारा ने बताया था- जब मेरे बच्चे हुए थे, तब अरफीन को लंदन से इंडिया एक सेमिनार अटेंड करने के लिए जाना पड़ा था. ताकि, वो 5 हजार लोगों को हिम्मत दे सकें. 

शादी के 10 साल बाद और दो मिसैकेरेज झेलने के बाद जुड़वां बच्चे हुए. मगर अरफीन बच्चों के जन्म के वक्त वहां मौजूद नहीं थे.