'बिग बॉस' फेम कशिश कपूर के घर चोरी, लाखों रुपये लेकर फरार हेल्पर, FIR दर्ज

13 July 2025

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

'बिग बॉस 18' और 'स्पिल्ट्सविला' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है.

कशिश के घर हुई चोरी

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के अंधेरी स्थित घर से उनका हेल्पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है.

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

कशिश कपूर की रिपोर्ट के मुताबिक वो बिहार की रहने वाली हैं लेकिन फिलहाल मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रही हैं. उनका हेल्पर सचिन लास्ट 5 महीनों से उनके घर पर काम कर रहा था.

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

'वह रोजाना सुबह 11 बजे के आसपास काम पर आता और लगभग दोपहर 1 बजे तक चला जाता था. कशिश ने अपनी अलमारी में कुछ 7 लाख रुपये रखे थे.'

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

कशिश के मुताबिक, 9 जुलाई को उन्हें अपनी मां को कुछ पैसे भेजने थे. जब वो पैसे निकालने गई तो एक्ट्रेस ने देखा कि उसनें सिर्फ 2.5 लाख रुपये की बचे थे. बाकी 4.5 रुपये गायब थे. काफी छानबीन के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले.

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

एक्ट्रेस ने शिकायत में कहा कि जब हेल्पर सचिन से इस बारे में बात की तो वो घबरा गया. उसकी जेब भी चेक करने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया और वहां से चला गया. अब एक्ट्रेस ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

Photo: Instagram/@kashishkapoor36

बता दें कि कशिश कपूर ने मॉडलिंग और होस्टिंग अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, बिहार में एक ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब जीत चुकी हैं.  इसके अलावा 'बिग बॉस 18' और 'स्पिल्ट्सविला' जैसे शो से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली

Photo: Instagram/@kashishkapoor36