14 July 2025
Credit: Instagram @kashishkapoor302
'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस कशिश कपूर के मुंबई वाले घर पर संडे को चोरी हो गई. उनका कुक उनके लाखों रुपये लेकर भाग गया. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
Credit: Instagram @kashishkapoor302
कशिश के घर चोरी कब और कैसे हुई, इसकी जानकारी अब उन्होंने खुद दी है. कशिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लंबा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पूरा मामला समझाया है.
Credit: Instagram @kashishkapoor302
कशिश का कहना है कि उनके घर पर करीब 7 लाख रुपये कैश रखा था. जब उन्होंने उसे अगले दिन चेक किया, तो वो उन्हें नजर नहीं आया. जबतक वो अपने कुक को पकड़वाती, तबतक वो पैसे चोरी करके भाग चुका था.
Credit: Instagram @kashishkapoor302
कशिश ने कहा, 'मेरे घर पर 7 लाख रुपये कैश थे जिसे मैं अपनी मां के अकाउंट में जमा कराने वाली थी. मुझे काम के सिलसिले में सिंगापुर जाना था. जब मैंने अपना लॉकर चेक किया तो मुझे मेरे पैसे गायब दिखे.'
Credit: Instagram @kashishkapoor302
'तभी मुझे एहसास हुआ कि मेरा कुक अभी-अभी घर से निकला है. मैंने उसे कहा कि अपनी पॉकेट दिखाओ. तो उसने कहा कुछ नहीं है. मैंने जिद की, तब जाकर उसकी जेब से 50,000 रुपये निकले. मैं फोन करके किसी को खबर कर रही थी.'
Credit: Instagram @kashishkapoor302
'उसी वक्त उसने मुझे पकड़ा और दीवार की तरफ धक्का देकर कहा कि किसी को खबर मत करना. उस वक्त मैंने अपने आप को बचाया. मैंने उसे कहा कि अब चले जाओ. मगर तभी मुझे एहसास हुआ कि वो दोबारा भाग रहा है.'
Credit: Instagram @kashishkapoor302
कशिश का कहना है कि वो अपनी बिल्डिंग के गार्ड को फोन करके कुक को पकड़ने को कहती कि इतने में वो वहां से भाग चुका था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद वो चोर पकड़ा गया.
Credit: Instagram @kashishkapoor302
हालांकि उन्हें इसकी कोई गारंटी नहीं दी गई कि उनके पैसे उन्हें वापस मिल पाएंगे या नहीं. कशिश ने बताया कि उनके माता-पिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो इस दौरान बहुत इमोशनल होती भी नजर आई थीं.
Credit: Instagram @kashishkapoor302
बता दें कि कशिश कपूर बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. इसके अलावा वो कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा रही हैं.
Credit: Instagram @kashishkapoor302