16 Aug 2025
Photo: Instagram @kashishkapoor302
'बिग बॉस 18' फेम कशिश कपूर पर एक डिजाइनर ने धोकाधड़ी का आरोप लगाया है. उनपर आरोप है कि कशिश ने उनकी 85000 रुपये की ड्रेस बर्बाद की है.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
कशिश ने एक ग्रीन कोउचर गाउन अपनी एजेंसी के जरिए स्मिता नामक डिजाइनर से कोलैब के लिए मंगवाई थी. जो उन्हें बहुत ही बेकार हालत में वापस मिली जिसे वो बाद में कहीं बेच भी नहीं सकती हैं.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी सभी डीटेल्स भी शेयर की. उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी डिजाइनर ड्रेस गिली और खराब हालत में मिली, तो उन्होंने कशिश से इसका मुआवजा भरने की बात कही.
Photo: Instagram @smita._.shrinivas
स्मिता ने खुलासा किया कि कशिश उन्हें नुकसान की भरपाई के तौर पर 40,000 रुपये देने के लिए राजी हो गई थीं. लेकिन तमाम कोशिशों को बावजूद वो इसकी भरपाई नहीं कर पाईं.
Photo: Instagram @smita._.shrinivas
कशिश की एजेंसी टीम ने डिजाइनर को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कशिश ने ड्रेस के लिए पैसे चुकाने से इनकार किया है. डिजाइनर ने पूरी बातचीत के कई सारे स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @smita._.shrinivas
डिजाइनर स्मिता का ये भी आरोप है कि कशिश ने उनसे नुकसान की भरपाई करना तो दूर, उनकी ड्रेस खराब करने के लिए अभी तक कोई माफी भी नहीं मांगी है. उल्टा कशिश ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है.
Photo: Instagram @kashishkapoor302
स्मिता ने अंत में बताया है कि कशिश की टीम नुकसान की भरपाई के तौर पर सोशल मीडिया के जरिए उनका प्रमोशन करेगी. हालांकि उनका कहना है इससे उनके 85000 रुपये वापस नहीं आ पाएंगे.
Photo: Instagram @kashishkapoor302