एक्ट्रेस का फायदा उठाने की हुई कोशिश, 14 की उम्र में मिला शॉक, बोलीं- कांप जाती हूं

15 JAN

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और मॉडल ईडन रोज को बिग बॉस 18 से लाइमलाइट मिली. शो में वो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं.

ईडन का खुलासा

ईडन ने घर में अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. लेकिन वो शो में आगे नहीं बढ़ सकीं. हालांकि इस शो ने उन्हें फैंस के बीच पॉपुलर जरूर कर दिया है.

ईडन ने अपनी लाइफ में स्ट्रगल फेज किया है. यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का भी सामना किया है. 

एक इंटरव्यू में एडिन रोज ने कहा- मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है. मैं कई चीजों से गुजरी हूं. किसी का नाम नहीं लूंगी वरना मेरे ही काम का नुकसान होगा.

उन्होंने बताया वो एक बार अपने किसी करीबी इंसान से मिली थीं. जिनकी बेटी उनके उम्र की थी. उस शख्स ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.

जब वो 14 साल की थीं तब भी उन्होंने काफी चीजों को फेज किया. उस हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.

ईडन ने बताया आज भी इस बारे में बात करते हुए वो कांप जाती हैं. इंडस्ट्री में जब वो ऐसा कुछ देखती हैं तो सहम जाती हैं.