26 NOV 2024
Credit: Instagram
'बिग बॉस 18' में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ रोमांस भी देखने को मिल रहा है. शो में ईशा सिंह और अविनाश की बढ़ती नजदीकियां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
Credit: Credit name
फैंस को लगता है कि ईशा अब अविनाश को पसंद करने लगी हैं. बिग बॉस भी अक्सर ईशा को अविनाश के नाम से टीज करते नजर आते हैं.
ईशा और अविनाश की दोस्ती और स्वीट रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रही है. लेकिन अविनाश संग ईशा का नाम जुड़ने पर अब एक्ट्रेस के भाई ने रिएक्ट किया है.
एक इंटरव्यू में ईशा के भाई रुद्राक्ष ने कहा कि ईशा का अविनाश संग बॉन्ड काफी प्योर और क्लियर है. जैसा उनका एलिस संग था.
उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बहन दोस्ती करते समय जेंडर नहीं देखतीं. ईशा लड़के और लड़की को दोस्ती में बराबर का मानती हैं और उन्हें बराबर का ट्रीटमेंट देती हैं.
बहन के बारे में रुद्राक्ष ने आगे कहा कि कई लोगों को ऐसा लग सकता है कि ईशा और अविनाश एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं, दोनों के बीच रोमांटिक एंगल क्रिएट हो रहा है.
इसकी वजह ये भी है कि लोग कंटेस्टेंटस का भी उसी तरह नाम जोड़ने लगते हैं जैसे वो स्क्रीन पर दिखने वाले को-एक्टर्स के नाम जोड़ते हैं.
रुद्राक्ष ने आगे कहा कि ईशा ने शो में ये क्लियर कर दिया है कि अविनाश सिर्फ उनका दोस्त है. रुद्राक्ष बोले- मुझे नहीं लगता कि ईशा, अविनाश से प्यार करने लगी है. मुझे लगता है कि उनकी दोस्ती काफी प्योर और स्ट्रॉन्ग है.