27 AUG 2025
Photo: Instagram @neelamgiri_
बिग बॉस को शुरू हुए 2 दिन हुए हैं. शो ने इंटरनेट पर बज बनाया हुआ है. कुछ सेलेब्स पहले दिन से लाइमलाइट में बने हुए हैं. वहीं कई अभी भी गुपचुप हैं.
Photo: Instagram @neelamgiri_
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गर्दा उड़ाने का वादा कर शो में आई थीं. लेकिन अभी तक वो अपना जादू नहीं बिखेर पाई हैं. वो कम ही स्क्रीन पर नजर आती हैं.
Photo: Instagram @neelamgiri_
ना ही वो घरवालों से ज्यादा इंट्रैक्शन करती हैं, ना अपनी राय रखती हैं और ना ही गेम में फ्रंटफुट पर खेलकर पार्टिसिपेट कर रही हैं. तान्या का गेम बेहद कमजोर नजर आया.
Photo: Instagram @neelamgiri_
नतीजा ये हुआ कि नीलम इस वीक नॉमिनेट हो गई हैं. घरवालों ने उनका नाम लेते हुए यही बताया कि तान्या शो में सबसे वीक दिख रही हैं. उनका गेम में इंवॉल्वमेंट कम है.
Photo: Instagram @neelamgiri_
नीलम से फैंस को बेहद उम्मीद थी. उन्हें बिहार की जनता और सुपरस्टार पवन सिंह और निरहुआ के फैंस का फुल सपोर्ट था, लेकिन नीलम ने अपने गेम से सबको निराश कर दिया है.
Photo: Instagram @neelamgiri_
नीलम ने जब प्रीमियर नाइट में एंट्री मारी थी, बिहार-यूपी की जनता खुशी से झूम उठी थी. इस हफ्ते उनके एलिमिनेशन के ज्यादा चांस नजर आते हैं.
Photo: Instagram @neelamgiri_
नीलम का अभी गेम में किसी के साथ खास बॉन्ड नहीं हुआ है. वो शो में कुबूल कर चुकी हैं कि दूसरों से मेलजोल करना उनके लिए कठिन हो रहा है.
Photo: Instagram @neelamgiri_
हालांकि पवन सिंह के फैंस और नीलम का फैंडम एविक्शन से उन्हें बचा सकता है. फैंस का कहना है नॉमिनेशन में आने के बाद नीलम को अपना गेम बदलकर एक्टिव हो जाना चाहिए.
Photo: Instagram @neelamgiri_