बिग बॉस में फॉलोअर्स के दम पर चल रही पूरी गेम, किस कंटेस्टेंट का तगड़ा फैंडम?

23 Nov 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में टीवी और सोशल मीडिया के सितारों ने शिरकत की है. इस बार घर की थीम भी ओटीटी वर्सेज टीवी है. मिलियंस में इनका फैंडम है. 

किसके कितने फॉलोअर्स?

यूट्यूबर एल्विश यादव और एमसी स्टैन की बिग बॉस जीत ने साबित किया कि तगड़ा फैंडम शो का गेम बदल सकता है. इसी के मद्देनजर सीजन 17 में पॉपुलर यूट्यूबर्स को लिया गया.

बिग बॉस 17 में कई कंटेस्टेंट्स ने आपस में एक-दूसरे के फैंडम को देखकर कनेक्शन बनाया हुआ है. इसकी पोल बीते एपिसोड में विक्की-मुनव्वर खोलते दिखे थे.

इतनी बात चल रही है तो क्यों ना बिग बॉस 17 के स्टार खिलाड़ियों की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग को आंका जाए. जानते हैं किसका फैंडम कितना बड़ा है.

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के इंस्टा पर 8.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके बीबी हाउस में सभी घरवालों के साथ अच्छे कनेक्शन हैं. वो शो जीतने के स्ट्रॉन्ग दावेदार हैं.

बाबू भैया यानी अनुराग डोबाल यूके राइडर के नाम से भी फेमस हैं. ब्रोसेना उनकी फैन आर्मी का नाम है. इंस्टा पर अनुराग के 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर अनुराग के 7.29 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

टीवी की क्वीन अंकिता लोखंडे सालों से इंडस्ट्री की फेवरेट बनी हुई हैं. रियलिटी शो में वो बिग बॉस की फेवरेट भी हैं. एक्ट्रेस के इंस्टा पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

प्रियंका और परिणीति की कजिन मन्नारा का शो में चुलबुला अंदाज काफी पसंद किया जाता है. उनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मन्नारा की अनुराग डोबाल संग अच्छी दोस्ती है.

विक्की जैन शो के मास्टरमाइंड हैं. शो की रौनक भी उन्हें आप कह सकते हैं. वो पहले दिन से गेम खेल रहे हैं. विक्की के इंस्टा पर 100K फॉलोअर्स हैं.

सनी तहलका प्रैंक स्टार हैं. उनके इंस्टा पर 88.2K फॉलोअर्स हैं. वो एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जहां उनके 4.09 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

अरुण के वनलाइनर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. उनके इंस्टा पर 831K फॉलोअर्स हैं. अचानक भयानक गेमिंग नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिसके 402K सब्सक्राइबर्स हैं.

अभिषेक कुमार के 1.2 मिलियन, ईशा मालवीय के 1.7 मिलियन, सना रईस खान- 144K, खानजादी- 384K, नील- 1 मिलियन, ऐश्वर्या- 1.9 मिलियन और समर्थ के 669K फॉलोअर्स हैं.