बिग बॉस ने बदली रणनीति, घर में होगा पॉपुलर यूट्यूबर्स का जलवा, टूटेगा रिकॉर्ड?

13 Oct 2023

Credit: सेलेब्स इंस्टाग्राम

टेलीविजन दर्शकों को रियलिटी शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार रहता है. बिग बॉस 17 देखने के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.

बिग बॉस में रहेगा यूट्यूबर्स का जलवा

 इस सीजन शो में कपल, एक्स कपल, सिंगल और पॉपुलर यूट्यूबर्स हिस्सा ले रहे हैं. 

Bigg Boss OTT 2 में लोगों ने एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच कड़ा मुकाबला देखा था. वहीं बिग बॉस 17 में 5 बड़े यूट्यूबर्स दमखम दिखाते नजर आएंगे. 

यूट्यूबर अरमान मलिक को अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ सलमान के शो पर जाने का मौका मिला है. अरमान ने दो शादियां की हैं, जिसे लेकर उन्हें अकसर ट्रोल किया जाता है. 

एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा भी सलमान के शो पर नजर आने वाली हैं. एल्विश जब बिग बॉस ओटीटी में थे, तो उन्होंने कीर्ति संग दोस्ती का जिक्र भी किया था. 

हर्ष बेनीवाल को फनी वीडियोज बनाने के लिए जाना जाता है. यूट्यूब पर उनके 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.   

यूट्यूबर सनी आर्या और अनुराग डोभाल को भी सलमान के शो पर दर्शकों को एंटरटेन करते देखा जाएगा.

अकिंता लोखंडे, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार्स के बीच इन यूट्यूबर्स को देखना दिलचस्प होने वाला है. 

शो में यूट्यूबर्स की एंट्री ये भी साबित करती है कि पिछले कुछ सालों में किस तरह मेकर्स ने शो को लेकर अपनी रणनीति बदली है.

बिग बॉस ओटीटी में दर्शको ने एल्विश और अभिषेक के गेम को काफी सराहा. दोनों की दोस्ती को भी काफी पसंद किया गया था, जिसे शो को टीआरपी भी मिली. 

ओटीटी सीजन में दो यूट्यूबर्स पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव और फलक नाज जैसे स्टार्स पर भारी पड़े थे. यही वजह है कि मेकर्स ने बिग बॉस 17 में पॉपुलर यूट्बर्स को मौका देना सही समझा.