29 Jan 2024
Credit: Munawar
बहुत-बहुत मुबारक हो! आखिर 105 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं.
शो जीतने पर मुनव्वर को 50 लाख रुपये का इनाम और एक चमचमाती ट्रॉफी मिली है. बीबी विनर बनकर मुनव्वर की खुशी का ठिकाना नहीं है.
BB17 का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारुकी ने सबसे पहली तस्वीर अपनी विनिंग ट्रॉफी और शो के होस्ट सलमान खान संग शेयर की है.
फोटो के साथ मुनव्वर फारुकी ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए जनता और सलमान खान का शुक्रिया अदा किया.
मुनव्वर ने लिखा- बहुत-बहुत शुक्रिया जनता आपके प्यार और सपोर्ट के लिए...आखिरकार ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई.
कॉमेडियन ने आगे लिखा- बड़े भाई सलमान खान सर को उनकी गाइडेंस के लिए स्पेशल थैंक्यू. सारी #munawarkijanta का दिल से शुक्रिया.
मुनव्वर की पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस मुनव्वर को जीत की बधाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- हक से जीता. दूसरे ने लिखा- सबसे डिजर्विंग विनर मुनव्वर फारुकी.
टॉप की 3 की बात करें को अभिषेक कुमार दूसरे नंबर पर रहे, जबकि मनारा ने टीवी की बहू अंकिता लोखंडे को पछाड़कर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई.