बिग बॉस जीतने के बाद अंकिता-मनारा से खत्म हुआ मुनव्वर का रिश्ता? बोले- दोस्ती...

31 Jan 2024

Credit: Instagram

28 जनवरी को स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. मुनव्वर का ये बर्थडे उनके लिए बेहद यादगार रहा. 

अंकिता संग दोस्ती पर क्या बोले मुनव्वर 

चार महीनों की मुश्किल जर्नी के बाद उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. शो जीतने के बाद उनसे मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अभिषेक संग दोस्ती पर सवाल किया गया. 

एक इंटरव्यू में मुनव्वर से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस से बाहर आने के बाद अभिषेक, अंकिता और मनारा संग दोस्ती रखेंगे?

इस पर उन्होंने कहा- हां मेरी अभिषेक, मनारा और अंकिता तीनों से दोस्ती रहेगी. तीनों मेरे अच्छे दोस्त हैं और जो रियल रिश्ते होते हैं, वो घर के बाहर भी रहते हैं. 

'बिग बॉस का घर ऐसी जगह है जहां लड़ाई-झगड़े होते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने सारे इमोशन्स को महसूस करूंगा.'

आगे उन्होंने कहा- शो में जब आप होते हैं, तो दोस्ती में बहुत सारी चीजें होती हैं. गलतफहमी और रंजिश होना लाजमी है.

'पर अंत में आपको समझ आता है कि जिन रिश्तों में सच्चाई होती है. वो घर से बाहर निकलने के बाद भी कायम रहते हैं.'