किंग साइज लाइफ जीते हैं मुनव्वर फारुकी, करोड़ों में नेटवर्थ, इस तरह करते हैं कमाई

30 JAN 2024

Credit: Munawar

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी 105 दिन की कड़ी मेहनत के बाद बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं. अपनी जीत से मुनव्वर काफी खुश हैं. 

कितना कमाते हैं मुनव्वर?

लगातार ये दूसरा बड़ा रियलिटी शो है, जिसे मुनव्वर ने जीता है. सलमान के शो से पहले वो कंगना रनौत के लॉकअप के विनर भी बन चुके हैं. 

मुनव्वर इस मुकाम तक कड़ी मेहनत करके पहुंचे हैं. उन्होंने अपना बचपन काफी गरीबी में गुजारा है, जिसके बारे में वो शो में बता चुके हैं. 

लेकिन आज के टाइम में मुनव्वर लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. तो आइए जानते हैं कि मुनव्वर फारुकी कैसे और कितनी कमाई करते हैं. 

मुनव्वर एक स्टैंडअप कॉमेडियन, राइटर, शायर, यूट्यूबर और एक्टर हैं.  इन सभी चीजों से वो तगड़ी कमाई करते हैं.

इनकम ट्रैकिंग वेबसाइट Famous Wealth की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर की नेटवर्थ करीब 8 करोड़ के आस पास है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अपने हर एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के लिए मुनव्वर 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

मुनव्वर के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसलिए वो हर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा टीवी शोज, ब्रांड कोलैबोरेशन, म्यूजिक वीडियोज से वो अलग से कमाई करते हैं. यूट्यूब से भी मुनव्वर की कमाई होती है. 

बिग बॉस सैलरी की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि मुनव्वर को शो में रहने के लिए हफ्ते के 7 से 8 लाख रुपये मिले हैं और 105 दिन शो में बने रहने पर उन्हें 1.2 करोड़ रुपये दिए गए.

इसके अलावा मुनव्वर को जीतने पर 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है, जिसके बाद बिग बॉस से उनकी कुल कमाई 1.7 करोड़ रुपये हुई है. अब आप खुद समझ सकते हैं कि मुनव्वर कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं.