29 JAN 2023
Credit: Instagram
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फैंस की चाहत फाइनली पूरी हुई.
इसके साथ ही उन्हें विनिंग प्राइज में 50 लाख रुपये और हुंडई क्रेटा कार भी मिली है. मुनव्वर ने एक और रिएलिटी शो में अपना परचम लहराया है.
बिग बॉस 17 में मुनव्वर की जर्नी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रही है. उनके कैरेक्टर तक उंगली उठाई गई.
मुनव्वर की मनारा संग दोस्ती खूब चर्चा में रही ही. मनारा पर मुनव्वर से ऑब्सेस्ड होने तक के आरोप लगे.
लेकिन बड़ा ट्विस्ट तब आया जब मुनव्वर की एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा ने घर में एंट्री ली और उनकी दुनिया हिला दी.
आयशा ने रिवील किया कि मुनव्वर ने एक गर्लफ्रेंड के रहते उनके साथ भी रिलेशनशिप बनाए रखा. उनसे प्यार का नाटक किया.
आयशा ने बताया कि मुनव्वर शो पर झूठ बोलते हैं कि वो नाजिला संग रिलेशनशिप में हैं, उनका ब्रेकअप हो चुका है.
आयशा ने इतने शॉकिंग खुलासे किए कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने मुनव्वर की इमेज की धज्जियां उड़ा दी थी.
नेशनल टीवी पर लगे इन सब इल्जामों से टूट चुके मुनव्वर सिर्फ सॉरी कहते और फूटफूट कर रोते दिखे. उन्होंने आयशा से माफी मांगी और नया सफर शुरू किया.
इस नए सफर में फैंस ने भी उनका बखूबी साथ दिया. मुनव्वर ने शो में अपने दिल, दिमाग और दम का बखूबी प्रदर्शन किया और जीत हासिल की.