5 July 2025
Credit: Munawar Faruqui
2024 मई में मुनव्वर फारूकी ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से दूसरा निकाह करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. पहली बार उन्होंने दूसरी शादी करने की वजह बताई है.
स्टैंडअप कॉमेडियन ने फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में अपने दूसरे निकाह का जिक्र किया. उन्होंने कहा- मेरी शादी एक महीने पहले फिक्स हुई थी. फराह ने उनसे पूछा क्या बिग बॉस के घर के अंदर महजबीन को जानते थे?
मुनव्वर ने कहा कि 'जब मैं बिग बॉस के घर के अंदर था, तब महजबीन को नहीं जानता था. मैं 5 महीने पहले ही उनसे मिला था. लोग मेरी लाइफ के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं, लेकिन मैं गॉसिप में नहीं पड़ना चाहता.'
'जब मैं बिग बॉस से बाहर आया तो बहुत काम कर रहा था. मेरा बेटा मिकाइल बहन के साथ रह रहा था. इसके बाद वो मेरे साथ करीब एक हफ्ता रहा. हमने साथ में काफी वक्त बिताया.'
'जब मैं जाने लगा, तो पता नहीं क्यों मन नहीं किया कि मैं उसे जाने दूं. मुझे महसूस हुआ कि उसे मेरी जरूरत है. वो पूरे वक्त मुझसे गले लगकर रहा. उसे तो मेरी जरूरत थी ही, लेकिन उससे ज्यादा मुझे उसकी जरूरत थी.'
'बस मेरे पास यही एक ऑप्शन था, जिससे वो मेरे साथ रह सकता था.' मुनव्वर ने बताया कि 'उधर महजबीन के साथ भी यही सिचुएशन थी. उनकी 10 साल की बेटी थी.'
महजबीन कोटवाला से शादी से पहले मुनव्वर नाजिला सिताशी को डेट कर रहे थे, लेकिन बिग बॉस हाउस में जाने से पहले उनका ब्रेकअप हो गया.