मनारा चोपड़ा बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. ऐसे में वो ट्रॉफी से बस चंद कदम की दूरी पर हैं.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अंकिता, मुनव्वर और मनारा बिग बॉस के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स होंगे.
कंटेस्टेंट्स की जर्नी देखने के बाद ये बज बना हुआ है कि मेकर्स मनारा को शो का विनर बनाकर फिनाले में ट्विस्ट ला सकते हैं.
द खबरी के मुताबिक, शो में मौजूद ऑडियंस का कहना था कि मनारा चोपड़ा की जर्नी वीडियो सबसे ज्यादा लंबी थी. मेकर्स ने मनारा की जर्नी किसी शॉर्ट फिल्म की तरह पेश की है.
इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, रुबीना दिलैक और शिव ठाकरे की जर्नी वीडियो सबसे लंबी रही है. सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 का टाइटल जीता था. वहीं रुबीना बिग बॉस 14 की विनर थीं. शिव बिग बॉस 16 के रनर अप थे.
वहीं एमसी स्टैन और तेजस्वी प्रकाश की जर्नी वीडियो ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
मनारा की जर्नी पर नजर डालें, तो उनका पूरा गेम हमेशा मुनव्वर के ऊपर निर्भर रहा है. फिर चाहें मुनव्वर से दोस्ती हो या टकरार. वीकेंड का वार पर सलमान खान भी उनसे ये कहते दिखे कि आप मुनव्वर की आड़ में गेम खेल रही हो.
पर मेकर्स हमेशा किसी ना किसी तरह से मनारा को प्रोटेक्ट करते आए हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी मनारा को फिनाले के लिए ऑल द बेस्ट कहा है. अब इंतजार है तो 28 जनवरी की रात का. देखते हैं कि बिग बॉस की दोस्त मनारा विनर बनती हैं या नहीं.