यूट्यूबर का दावा, फिक्स्ड है बिग बॉस विनर, बताया नाम

28 Jan 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस फिनाले का गेम शुरू हो चुका है. अंकिता लोखंडे, अरुण महा शेट्टी, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक और मनारा चोपड़ा के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है. 

कौन बनेगा बिग बॉस विनर? 

फिनाले में अभी चंद घंटे बचे हैं. इससे पहले शो के एक्स कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

शो के विनर को लेकर एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा- बिग बॉस का विनर फिक्स्ड है. विनर जनता के वोट्स के मुताबिक नहीं, बल्कि मेकर्स के हिसाब से चुना जाएगा.

अनुराग का दावा है कि अंकिता और मुनव्वर दोनों ही बिग बॉस के फेवरेट्स हैं. शो का विनर इनमें से ही कोई एक होगा. 

उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि 'मेरे एलिमिनेशन के बाद ये साबित हो चुका है कि बिग बॉस दर्शक नहीं, बल्कि अपने मन के मुताबिक विनर बनाते हैं.' 

आगे अनुराग ने बताया कि उन्होंने शो में काफी कुछ झेला है. शो में रहकर उन्हें काफी इंसल्ट झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा- मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता था.

अनुराग की बातें कितनी सच होती हैं. ये रात 12 बजे विनर की अनाउंसमेंट के साथ पता चल जाएगा.