Top 3 से आउट 'संस्कारी बहू' अंकिता? वोटिंग ट्रेंड में आगे निकले ये खिलाड़ी, कहां हुई चूक?

25 Jan 2024

Credit: Celebs Instagram

इंटेंस एक्शन, ड्रामा, रोमांस और लड़ाई-झगड़ों के बाद बिग बॉस 17 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है.

अंकिता से आगे ये कंटेस्टेंट्स?

28 जनवरी को बीबी17 का ग्रैंड फिनाले है और उस दिन शो को आखिरकार अपना विनर मिल जाएगा.

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मुनव्‍वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभ‍िषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के बीच ट्रॉफी को लेकर कड़ा मुकाबला है. 

पहले ऐसा माना जा रहा था कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी या अंकिता लोखंडे को मिल सकती है, क्योंकि मुनव्वर शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं और अंकिता क्लर्स टीवी का बड़ा चेहरा हैं.

लेकिन बिग बॉस के फैन अकाउंट 'द खबरी' की मानें तो वोटिंग ट्रेंड में अंकिता लोखंडे काफी पीछे छूट गई हैं. अंकिता वोटिंग ट्रेंड में न तो पहले नंबर पर हैं, न दूसरे और न ही तीसरे पर, बल्कि वो नवंबर 4 पर पहुंच गई हैं.

वोटिंग ट्रेंड में पहले नंबर पर मुनव्वर फारुकी हैं. उन्हें दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. मुनव्वर के बाद दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार अपनी जगह मजबूत बनाए हुए हैं. 

टीवी की संस्कारी बहू अंकिता को पछाड़कर वोटिंग ट्रेंड मनारा उनसे आगे निकल गई हैं. जी हां, मनारा तीसरे नंबर पर हैं, जबकि अंकिता चौथे नंबर पर.

अब सवाल ये है कि आखिर अंकिता से कहां चूक हुई और वो वोटिंग ट्रेंड में पीछे क्यों छूट गईं? इसकी एक वजह ये भी है कि शो के आखिरी हफ्तों में पति विक्की संग अंकिता की लड़ाइयों ने दर्शकों को बोर कर दिया. 

इसके अलावा आखिरी नोमिनेशन टास्क के बाद अंकिता ने जिस तरह मनारा और मुनव्वर पर भद्दे कमेंट किए थे, वो भी दर्शकों को काफी खराब लगे. शो के अंत में अंकिता की संस्कारी बहू की इमेज काफी निगेटिव हो गई.

वोटिंग ट्रेंड्स के बारे में तो हमने आपको बता दिया अब शो का विनर कौन बनता है ये जानने के लिए आपको 28 जनवरी तक का इंतजार करना होगा.