कौन है बिग बॉस 17 में आया विदेशी मेहमान? सलमान बोले- बड़ा अब्दू आ गया...

15 Oct 2023

Credit: नावेद सोल इंस्टाग्राम

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. एक्टर-एक्ट्रेस संग  सीजन शो में विदेशी बाबू नावेद सोल ने भी हिस्सा लिया है.

कौन हैं नावेद सोल

नावेद लंदन के रहने वाले हैं, वो हाफ पर्शियन हैं और हाफ इटैलियन हैं. उनका जन्म रोम में हुआ था.

नावेद खुद को बायसेक्शुअल बताते हैं. इनके पास फारमेसी में मास्टर डिग्री है जो कि इन्होंने लंदन कॉलेज से ली है. 

29 साल के नावेद टीवी शो 'रिच किड्स गो स्किंट', 'बीबीसी ईटिंग विद माय एक्स सीजन 2', 'आईटीवी जज रिंडर सीजन 7' और पर्शियन टीवी चैनल 'मैनोटो' में नजर आ चुके हैं.

नावेद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और वो इंस्टाग्राम पर फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. 

विदेशी एक्टर की एंट्री पर सलमान ने कहा कि उनमें अब्दू रोजिक की झलक नजर आ रही है. 

नावेद सोल अपनी एंट्री से कंटेस्टेंट्स और होस्ट को इंप्रेस करते दिखे, अब उनका गेम कैसा होगा. ये शो देखने पर आगे पता चल जाएगा.