सलमान खान का फेमस शो बिग बॉस अपने 17वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं.
शो को देखने के लिए फैंस के बीच उत्साह है. साथ ही इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है. ऐसे में हम सभी को बस एक दिन का इंतजार और करना है.
बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के उलट शो का 17वां सीजन आपको टीवी चैनल कलर्स पर देखने को मिलेगा.
अगर आप बिग बॉस 17 को टीवी पर नहीं देख पाएं तो कोई बात नहीं. आप इसे जियो एप पर देख सकेंगे.
हाल ही में आए शो के प्रोमो से साफ हो गया है कि बिग बॉस 17, संडे 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो का प्रीमियर रात 9 बजे होगा.
सलमान खान के शो को आप 15 अक्टूबर के बाद से रोज रात 10 बजे देख पाएंगे. वहीं वीकेंड पर शो का एपिसोड 9 बजे आया करेगा.
इस बार शो में टीवी कपल अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा के साथ-साथ कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी नजर आएंगे.