अंकिता ने की बेइज्जती-पति पर फेंकी चप्पल, टूटेगी शादी? पति बोले- रिश्ते वही अच्छे...

25 JAN 2023

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे बिग बॉस के घर के अंदर हैं, लेकिन उनके पति विक्की जैन बाहर आ चुके हैं. उन्होंने अपने रिश्ते पर किए सवालों का जवाब दिया साथ ही बताया कौन जीतना चाहिए. 

विक्की ने दी सफाई

विक्की और अंकिता का रिश्ता पूरे शो के दौरान सवालों के घेरे में रहा. वहीं अब उनकी टक्कर मुनव्वर से बताई जा रही है, जो कभी उनके अच्छे दोस्त हुआ करते थे. 

विक्की ने कहा कि अंकिता को टक्कर मुनव्वर, अभिषेक और मनारा कोई भी दे सकता है. सभी अच्छा कर रहे हैं. लेकिन मैं चाहता हूं अंकिता ही जीते. 

इसी के साथ उन्होंने अंकिता के बिहेवियर और मेकर्स द्वारा उनकी इमेज को व्हाइट वॉश करने वाली बातों पर रिएक्ट किया.

विक्की ने कहा- उस जगह पर कुछ व्हाइट वॉश किया नहीं जा सकता है. वहां पर जो जैसा है आपको वही दिखाई देता है. 

पत्नी से रिश्ते पर विक्की ने कहा- कुछ चीजें वहां गेम के प्रेशर में हो जाती हैं. लेकिन रिश्ते वही स्ट्रॉन्ग हैं, जो वहां से निकलने के बाद अच्छे से रहेंगे. बस वही अच्छे हैं.

इसी के साथ अंकिता के खिलाफ घर के बाहर चलाए जा रहे प्रोपगेंडा के खिलाफ विक्की ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि प्लीज दूसरे नजरिए से सोचें. 

सारी चीजों को उस नजरिए से देखें कि वहां पर रियल कौन रहा है. रियल वही रहे हैं जिनके हर इमोशन सामने आए हैं. हम लोगों ने जो भी किया है वो सब रियल था. 

मुनव्वर पर बात करते हुए विक्की ने कहा- वो वुमनाइजर हैं कि नहीं, पता नहीं. लेकिन अगर उनको एहसास है कि वो कहीं गलत हैं और वो उसे सुधार लें तो बेहतर है.