सलमान खान का शो बिग बॉस 17 टीवी पर धमाका करने को तैयार है. शो को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स इसे अतरंगी थीम के साथ लॉन्च कर सकते हैं.
कितना अलग हो सकता है बिग बॉस 17?
बिग बॉस 17 को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. शो की थीम, डेट और कंटेस्टेंट्स को लेकर कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वायरल रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 पहले से बहुत अलग और खास होने वाला है. इस बार शो की थीम कपल vs सिंगल होने की उम्मीद है.
वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 में रियल लाइफ कपल्स की एंट्री कराई जाएगी. 4 पॉपुलर कपल शो का हिस्सा बन सकते हैं.
इन कपल्स का मुकाबला 5 सिंगल्स के साथ होगा. अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 17 में इस बार लड़ाई-झगड़ों के साथ रोमांस का फ्लेवर भी हाई होता दिखेगा.
शो में कपल्स की अनबन, रूठना-मनाना, पैचअप-ब्रेकअप जैसे एंगल्स शो में मसाला एड कर सकते हैं.
इससे तो यह लगता है कि बिग बॉस 17 रियलिटी से ज्यादा डेटिंग शो में बदलता दिखेगा. हालांकि, यूथ को कनेक्ट करने का ये अच्छा पैतरा है.
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में पंड्या स्टोर फेम स्टार ऐलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों का नाम चर्चा में बना हुआ है. एक्टर समर्थ जुरेल को भी शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को बिग बॉस 17 टीवी पर दस्तक देगा. हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से शो को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
वैसे बिग बॉस ओटीटी 2 तो बड़ा हिट हुआ है. ऐसे में हर किसी की नजरें बिग बॉस 17 पर टिकी हैं. देखते हैं कपल vs सिंगल की थीम शो को कितनी TRP दिला पाती है.