मुनव्वर ने देखी गरीबी, भूखे पेट सोकर गुजारी रातें, भारती-कृष्णा ने उड़ाया मजाक!

28 Jan 2024

फोटो- सोशल मीडिया

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का मंच सज चुका है. फिनाले शुरू हो गया है. 'बिग बॉस 17' का विनर मिलने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. 

भारती-कृष्णा ने उड़ाया मजाक

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से ही कोई एक विजेता बने. विजेता को 40 लाख रुपये और एक ब्रैंड न्यू गाड़ी मिलने वाली है. 

लेकिन टॉप 5 में अरुण महाशेट्टी, मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार भी हैं. तीनों कंटेस्टेंट्स काफी दमदार और जबरदस्त है. 

फिनाले नाइट से पहले कलर्स चैनल ने कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं. 

दोनों ही पहले तो अंकिता का मजाक उड़ाते हैं. कहते हैं कि विक्की भैया ने इतनी पार्टी की, कि आपके घर के CCTV कैमराज हैंग हो गए.

इसके बाद कृष्णा और भारती कहते हैं कि मुनव्वर ने शुरुआती दिनों में इतनी गरीबी देखी कि इनके पास रोटी तक खाने को नहीं थी.

"पर हां, 2-3 रोटी बनाने वाली जरूर थीं." इसपर अंकिता और मुनव्वर काफी तेज ठहाके लगाकर हंसते हैं.