30 JAN 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 की ट्रॉफी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की. उन्हें 50 लाख का चैक और एक चमचमाती कार मिली.
बावजूद इसके मुनव्वर बिग बॉस के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट नहीं हैं. मुनव्वर से बड़ा अमाउंट कोई और कंटेस्टेंट अपने घर लेकर गया है.
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन को बिग बॉस में रहने के 1.2 करोड़ मिले. उन्हें हर हफ्ते के 8 लाख दिए गए.
50 लाख की प्राइज मनी और बीबी हाउस की स्टे मनी मिलाकर कॉमेडियन को कुल 1.7 करोड़ मिले. लेकिन उनसे ज्यादा रकम कोई और ले गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे ने हर हफ्ते के 12 लाख चार्ज किए थे. इसलिए उनकी 15 हफ्तों की पूरी इनकम 1.8 करोड़ हुई.
ये मुनव्वर की बिग बॉस की पूरी कमाई और प्राइज मनी को मिलाकर भी ज्यादा है. हालांकि दोनों की कमाई की पुष्टि हम नहीं करते हैं.
अंकिता ने मुनव्वर से ज्यादा कमाई तो कर ली,लेकिन वो शो की विनर नहीं बन पाईं. ट्रॉफी हारने पर वो दुखी भी दिखीं.
अंकिता चौथे पोजिशन पर रहीं. गेम हारने के बाद उन्होंने मीडिया से अभी तक बात नहीं की है. वो दोस्तों और फैमिली संग समय बिता रही हैं.