'IPS संग सोकर स्टोरी निकालती है', जब जिग्ना वोरा पर लगे आरोप, सुनकर रो पड़े घरवाले

19 Oct 2023

Credit: जिग्ना वोरा इंस्टाग्राम

हंसल मेहता की स्कूप सीरीज के जरिए हम सब जिग्ना वोरा की कहानी से वाकिफ हो चुके हैं. पर अब भी बहुत कुछ ऐसा है, जो लोग जिग्ना के बारे में नहीं जानते हैं. उनकी लाइफ की यही अनकही बातें बिग बॉस के जरिए जानने को मिल रही हैं. 

जिग्ना ने सुनाई आपबीती

 शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में बिग बॉस हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती दिख रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिग्ना पत्रकारों के हर तीखे सवाल का बेबाकी से जवाब दे रही हैं.

जिग्ना से पूछा गया कि आप अपने हाइ प्रोफाइन कॉन्टेक्ट्स का यूज करती थीं. यही चीज आपको ले डूबी. इस पर उन्होंने कहा- मीडिया में सबकी जान-पहचान होती है. आपकी नहीं है?

उनसे पूछा गया कि ऐसी कौन सी बात है, जो आप अब तक नहीं कह पाईं. जिग्ना बताती हैं- जब मैं जेल में थी, तो मेरा बेटा मुझसे मिलने आया था. उसने कहा कि मां आप कभी ऐसा नहीं कर ही नहीं सकतीं. इतना कहकर वो इमोशनल हो जाती हैं. 

जिग्ना कहती हैं कि बेटे की बात सुनने के बाद उन्होंने किसी और से कुछ जानना नहीं चाहा. उन्होंने मीडिया को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. वो कहती हैं- मीडिया की मैं अपनी थी. फिर भी मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाए गए. 

कहा गया कि मैं किसी IPS के साथ सोकर स्टोरी लेती थी. ऐसा एक महिला रिपोर्टर और एडिटर ने कहा है. क्या हर महिला सोकर स्टोरी लेती है, तो फिर जो एडिटर बनी है, वो भी किसी के साथ सोकर स्टोरी लेती होगी.

जिग्ना ने ये भी बताया कि जब वो जेल में थीं, तो उनकी फैमिली को भी काफी कुछ सहना पड़ा था. एक बार जब उनके नाना उनसे मिलने आए, तो एक पत्रकार उनका वीडियो बनाने लगा, जो अपमानजनक था. 

बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने जिस तरह अपनी बात को पत्रकारों के सामने रखा. वो सुनकर मुनव्वर की आंखों से आंसू छलक आए. अंकिता, सोनिया, ईशा समेत कई लोग इमोशनल भी हो गए.

बता दें कि साल 2011 में मुंबई की मशहूर क्राइम रिपोर्टर जिग्ना का नाम पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे हत्या मामले में सामने आया था. केस में उन्हें 9 महीने जेल में बिताने पड़े थे.