बस कुछ घंटों का इंतजार और सलमान खान TV पर बिग बॉस का नया सीजन नए फ्लेवर के साथ लेकर हाजिर होंगे. इस साल शो में कई बड़े और दिलचस्प चेहरे देखने को मिलेंगे.
इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक जिग्ना वोरा भी हैं. साल 2011 में जिग्ना का नाम पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले में सामने आया था.
शुरुआती जांच के बाद मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन और वोरा पर ज्योतिर्मय की हत्या का आरोप लगाया था. इस खबर ने देशभर के लोगों को शॉक्ड कर दिया था.
इस मामले में जिग्ना को 6 साल जेल में बिताने पड़े. हालांकि, बाद में अदालत ने उन्हें निर्दोश करार देते हुए जेल से रिहा कर दिया था.
एक वक्त था जब जिग्ना मुंबई की बेस्ट क्राइम रिपोर्टर में गिनी जाती थीं. उन्हें बेहतरीन काम के लिए कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया. लेकिन डॉन छोटा राजन के एक कॉल ने उनके करियर और लाइफ पर बड़ा धब्बा लगा दिया.
क्राइम रिपोर्टर की लाइफ पर हंसल मेहता स्कूप सीरीज भी बना चुके हैं. जिसमें जिग्ना का किरदार करिश्मा तन्ना ने निभाया है. सीरीज के जरिए जिग्ना की कहानी काफी लोगों तक पहुंच चुकी है.
वहीं अब वो अपनी आगे की स्टोरी बिग बॉस 17 के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने आ रही हैं. बड़े-बड़े टीवी स्टार्स और यूट्यूबर्स के बीच जिग्ना को देखना दिलचस्प होना वाला है.
बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. टीवी पर आप रियल जिग्ना को देखने के लिए तैयार हैं ना?