ईशा मालविया और समर्थ जुरेल की जोड़ी इन दिनों बिग बॉस 17 में देखने को मिल रही है. शो में काड़ी ड्रामेटिक अंदाज में समर्थ की एंट्री हुई थी. तब ने दोनों रोमांस करते नजर आ जाते हैं.
अब दोनों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें ईशा और समर्थ एक दूसरे से क्लोज होते नजर आ रहे हैं. दोनों बातचीत करते हुए Kiss कर रहे हैं.
वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों को कोजी होते देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों बेडरूम में बैठे हैं. ईशा परेशान दिख रही हैं और समर्थ उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.
ईशा से बात करते हुए समर्थ उनकी साड़ी हटाकर उन्हें कमर पर Kiss करते हैं. फिर गर्दन और गाल पर Kiss करते हैं. समर्थ के ऐसा करने पर ईशा मुस्कुरा देती हैं.
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों का ये स्टीमी अंदाज पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्हें लेकर इंटरनेट पर काफी बातें बन रही हैं. यूजर्स का कहना है कि ईशा और समर्थ 'गलत शो में आ गए हैं'.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'चिंटू गलत शो में आ गया.' दूसरे ने लिखा, 'चिंटू देख रहा है फिर इतनी अच्छी लड़की मिले न मिले, कैमरा गया टेल लेने.' तीसरे ने कमेंट किया, 'टेम्पटेशन आइलैंड भेजो इसको.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'आजकल दिल्ली मेट्रो में निब्बा-निब्बी भी ऐसी हरकतें ही करते हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'इन लोगों ने बिग बॉस को अलग ही आशिकों की धर्मशाला बना रखा है.'
ये पहली बार नहीं है जब ईशा और समर्थ को रोमांटिक होते देखा गया हो. इससे पहले भी वो कई मौकों पर कोजी होते और Kiss करते नजर आए हैं.