शैतानी बेडरूम! चुगलियों के लिए खास कमरा, यूरोप की फील दिलाएगा BB17 का आलीशान घर

15 OCT  2023

Credit: Credit Name

इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज बस चंद घंटों में होने वाला है. सलमान का शो शुरू होने से पहले बिग बॉस हाउस की इनसाइड तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.

आलीशान है बिग बॉस हाउस

हमेशा की तरह बिग बॉस 17 का घर काफी आलीशान है. इस बार घर का इंटीरियर पहले से भी ज्यादा ग्रैंड और अलग रखा गया है. 

श्वेता तिवारी 

घर की एंट्री गेट पर सुंदर पंखों वाले घोड़े की एक मूर्ति लगी है, जिसे देखकर महलों जैसी फील आ रही है.

श्वेता तिवारी 

इस बार लिविंग रूम को यूरोपियन स्ट्रीट में बदल दिया गया है. प्रिंटेड कार्पेट्स, प्रिंटेड सोफा और कुशन इसे और भी शानदार बना रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

कंफेशन रूम को इस बार राक्षसी लुक दिया गया है, जो गेम ऑफ थ्रोन्स या हैरी पॉटर के सेट से काफी मिलता-जुलता है. 

श्वेता तिवारी 

कंटेस्टेंट्स की गपशप और चुगलियों के लिए एक अगल एरिया भी बनाया है, जिसमें मल्टीकलर थीम का यूज करके वाब्रेंट टच दिया गया है.

श्वेता तिवारी 

बिग बॉस में पहली बार एक व्हाइट रूम बनाया गया है. प्रोमो की मानें तो इस रूम में कंटेस्टेंट्स को वो सब दिखाया और सुनाया जाएगा, जो दूसरे लोग उनके बारे में कहेंगे.

श्वेता तिवारी 

बिग बॉस का स्विमिंग पूल हर बार चर्चा में रहता है. स्विमिंग पूल में कई कंट्रोवर्सी जन्म लेती हैं. इसी को ध्यान में रखकर इस बार स्विमिंग पूल के चारों तरफ बैठने की जगह भी बनाई गई है.

श्वेता तिवारी 

तस्वीरें देखकर लग रहा है कि इस बार घर में दो अलग थीम पर बेडरूम्स होंगे. एक एंजेल बेडरूम, जिसे फ्लोरल लुक दिया गया है. ये काफी रॉयल वाइब दे रहा है.

श्वेता तिवारी 

दूसरा शैतानी बेडरूम की तरह लग रहा है, जिसकी थीम थोड़ी खूफिया और मिस्ट्री से भरी लग रही है.

श्वेता तिवारी 

इस बार कंटेस्टेंट्स को खाना बनाने में काफी मजा आने वाला है, क्योंकि घर के किचन का इंटीरियर यूरोपियन स्ट्रीट के डिजाइ पर बेस्ड है. 

श्वेता तिवारी 

बिग बॉस 17 के घर का इंटीरियर इतना ज्यादा रॉयल और शानदार है कि आप घर के हर एक कोने पर अपना दिल हार बैठेंगे.

श्वेता तिवारी 

बिग बॉस 17, रविवार 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाला है. इस बार की थीम कपल वर्सेज सिंगल है. देखना मत भूलिएगा सलमान खान का शो.

श्वेता तिवारी