टॉप 2 की रेस में सबसे आगे मुनव्वर-अभिषेक, TV की बहू को छोड़ा पीछे, कौन जीतेगा शो?

22 Jan 2024

Credit: Celebs Instagram

बिग बॉस का फिनाले काफी नजदीक है. 28 जनवरी को बीबी17 को अपना विनर मिल जाएगा.

कौन जीतेगा बिग बॉस?

शो खत्म होने में सिर्फ चंद दिन ही बाकी हैं. कंटेस्टेंट्स समेत फैंस के मन में भी बड़ा सवाल है कि आखिर इस बार शो के विनर का ताज किसके सिर सजेगा.

शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट तो मिल चुके हैं, जिनमें मुनव्वर फारुकी, मनारा, अभिषेक, अंकिता, विक्की और अरुण शामिल हैं.

वोटिंग ट्रेंड्स पर नजर डालें तो मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार टॉप 2 में अपनी जगह मजबूत बनाए हुए हैं. 

बिग बॉस 17 के विनर को लेकर अभिषेक और मुनव्वर के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो इस साल इन्हीं दोनों में से कोई एक विनर बन सकता है.

अंकिता लोखंडे की बात करें तो वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद भी मुनव्वर और अभिषेक से पीछे छूटती नजर आ रही हैं.

पति संग लड़ाइयों के चलते अंकिता का गेम थोड़ा वीक हो गया है. हालांकि, एक्ट्रेस नंबर 3 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती हैं.

अंकिता के बाद नंबर 4 पर मनारा चोपड़ा अपना कब्जा जमा सकती हैं, क्योंकि पॉजिटिव हो या नेगेटिव मनारा ने शो को कंटेंट तो काफी दिया है. लेकिन जीतने का दम उनके गेम में नहीं है.

सोशल मीडिया पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड्स में कौन किसको कितनी टक्कर दे सकता है, ये तो हमने बता दिया है, लेकिन अब विनर कौन बनता है, इसका खुलासा 28 जनवरी को हो जाएगा. वैसे आपका फेवरेट कौन है?