29 JAN 2023
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 का फिनाले जोर शोर से किया गया. सभी एक्स-कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने पहुंचे. खूब धमाल हुआ, मस्ती हुई.
खानजादी शो में 60 दिन रहीं. लेकिन बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि वो बाहर आ गई हैं.
खानजादी के मुताबिक सलमान खान ने उन्हें वीकेंड का वार में बिना बात फटकारा, घरवालों ने उनपर इल्जाम लगाए.
घर में कंटेस्टेंट्स ने उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया, उनपर सिम्पेथी गेन करने का इल्जाम लगाया. माना जा रहा है कि इस वजह से खानजादी ने दूरी बना ली.
वहीं अनुराग डोभाल ने मेकर्स पर बायस्ड होने और उन्हें शो से हेवी फैन वोट्स होने के बावजूद घर से बाहर निकालने के इल्जाम लगाए.
अनुराग ने कहा कि मेकर्स ने पहले से ही फिक्स शो किया हुआ है और विनर का नाम भी तय किया हुआ है.
वहीं बताया जा रहा है कि कोरियन सिंगर औरा अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए.
औरा की जर्नी भी घर में विवादास्पद रही थी. उन्होंने एक गलतफहमी का शिकार होकर आयशा के साथ वायलेंट हरकत की थी.