28 JAN 2023
Credit: Instagram
बिग बॉस का फिनाले है, आज विनर का नाम घोषित किया जाएगा. अपने-अपने कंटेस्टेंट को चीयर करने फैमिली मेंबर्स पहुंचे.
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की मां रंजना और वंदना भी शो फिनाले एपिसोड के लिए पहुंचीं, जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.
विक्की की मां रुकीं तो उनसे बेटे विक्की की पार्टी के बारे में पूछा गया, इसके जवाब में वो बेटे का बचाव करती दिखीं.
विक्की की मां ने कहा- बाहर आएगा तो लोगों को बुलाएगा ना. सब मिलने तो आएंगे ही ना. आनेवाले तो अपने आप मिलने आते हैं. नए दोस्त हैं ये तो हमेशा रहेंगे कि नहीं रहेंगे.
रंजना के इतना कहते ही अंकिता की मां उन्हें खींचकर अपने साथ आगे ले गईं. वो सबको टालते हुए बोलीं- हमने बहुत तैयारी की है, बाकि बातें बाद में.
बता दें कि शो में विक्की के एग्जिट लेते समय अंकिता ने कहा था बाहर पार्टी मत करना. दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठे थे.
ऐसे में उनकी मम्मी रंजना के दिए बयानों पर भी काफी बातें हुए थी, और वो खूब ट्रोल हुई थीं. सलमान तक ने फटकार लगाई थी.
विक्की की मां कहीं फिर से ट्रोल ना हो जाएं, इस वजह से अंकिता की मां उन्हें अपने साथ ले गईं.