28 JAN 2023
Credit: Instagram
टीवी की संस्कारी बहु माने जाने वाली अंकिता लोखंडे इंडस्ट्री में पवित्र रिश्ता सीरियल के लिए जानी जाती हैं.
लेकिन उनका ये रिश्ता यहां रंग नहीं ला पाया. 150 कैमरों के सामने उनकी खुद की शादी पर सवाल उठ गए.
अंकिता ने पूरे शो के दौरान अपनी जर्नी को दिल से खेली गई एक रणनीति बताई. हर चीज से ऊपर अपने रिश्तों को बताया.
लेकिन शायद फैंस को ये बात सही नहीं लगी. क्योंकि वो लगातार विक्की से अपने रिश्तों को लेकर ट्रोल भी होती रहीं.
अंकिता के कई क्लिप्स वायरल हुए जहां वो पति पर चप्पल फेंकती, उन्हें चांटा मारती दिखीं. या फिर उन्हें बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स से बात करने से रोकती दिखीं.
अंकिता ने शो पर विक्की से तलाक तक लेने की बात कह डाली. वो कई बार रोते हुए बोलीं कि मैं तेरी लाइफ से चली जा रही हूं.
अंकिता ने झगड़े में मनारा को अपने पति विक्की से लिंक करते हुए उनके मोजे तक सूंघने की बात कह डाली.
अंकिता के इस इन्सिक्योरिटी वाले पति-पत्नी के झगड़े से ऑडियन्स काफी बोर होती दिखी. कई बार यूजर्स ने उनपर ऐसा ड्रामा करने के भी आरोप लगााए.