28 FEB 2024
Credit: Khanzaadi
खानजादी उर्फ फिरोजा खान ने बिग बॉस 17 में अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड से खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्हें शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था.
लेकिन फिर अभिषेक कुमार संग खानजादी की बढ़ती नजदीकियों पर सवाल उठने लगे. कईयों को लगा कि वो शो में रहने के लिए अभिषेक संग प्यार का नाटक कर रही हैं और फिर धीरे-धीरे उनका गेम कमजोर हो गया.
शो के बाद भी खानजादी अभिषेक संग अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में रहीं. दोनों के रिश्ते का सच क्या है अब खानजादी ने खुद इसका खुलासा कर दिया है.
Aajtak.in को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खानजादी ने खुद बताया कि बिग बॉस में अभिषेक कुमार संग उनका रिश्ता दोस्ती से कहीं ज्यादा था. हालांकि, खानजादी बोलीं- लेकिन मैंने उसे अब अनफॉलो कर दिया है.
खानजादी से पूछा गया कि क्या ये सारा प्यार का ड्रामा उन्होंने शो में रहने के लिए किया था? इस पर वो बोलीं- शो में मुझे जलील नहीं होना था. वो ईशा के प्यार में था, लेकिन हमारा दोस्ती से ज्यादा वाला रिश्ता जरूर था.
शो खत्म होने के बाद भी दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन फिर ब्रेकअप की खबरें आईं. इस पर खानजादी का कहना है- हमारी नोक-झोंक तो पहले जैसी है. बस मुझे अब समझ नहीं आ रहा. अब मैंने उसे भाव देना बंद कर दिया है.
अभिषेक बहुत बिजी है. मुझे भी कोई भटकाव नहीं चाहिए. काम में हम दोनों फोकस करें यही अच्छा है.
अभिषेक के रिलेशनशिप स्टेटस पर खानजादी बोलीं- वो कहता है कि ईशा से मूव ऑन हो गया है, लेकिन सच क्या है ये वही जाने.
खानजादी की बातों से ये साफ है कि अभिषेक संग उनके रिश्ते में दरार तो आ गई है, लेकिन उम्मीद अब तक फैन्स की कायम है कि शायद वो अभिजादी के नाम से मशहूर इस कपल को फिर से साथ देख सकें.