करोड़पति यूट्यूबर अनुराग डोबाल ने की शादी, लाल जोड़े में सजी दुल्हन, वेडिंग फोटो वायरल

1 May 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोबाल यानी यूके राइडर ने शादी कर ली है. उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऋतिका चौहान संग फेरे लिए हैं.

यूके राइडर की हुई शादी

सोशल मीडिया पर अनुराग की वेडिंग फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस और सेलेब्स ने कपल को ढेर सारी बधाइयां दी हैं.

अनुराग ने इसी साल मार्च में ऋतिका संग सगाई की थी. शादी के लाल जोड़े में ऋतिका स्टनिंग ब्राइड लगीं.

वहीं अनुराग ने वेडिंग डे के दिन आइवरी कलर की शेरवानी पहनी. स्टेज पर उन्होंने ऋतिका पर प्यार लुटाया. उन्हें गले से लगाया.

अनुराग और ऋतिका का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों कपल डांस करते दिखे. आएशा खान भी उनके वेडिंग फंक्शन में दिखीं.

अनुराग और ऋतिका की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. दोनों साथ में रील बनाते हैं. उनकी केमिस्ट्री दमदार है.

अनुराग की बात करें तो वो पेशे से यूट्यूबर और मोटो व्लॉगर हैं. उनके इंस्टा पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूथ के बीच वो फेमस हैं.

बिग बॉस 17 में उनकी जर्नी खास नहीं रही थी. उन्होंने अपनी बातों से सलमान खान को नाराज कर दिया था. जिसके बाद से शो में वो कम दिखने लगे थे.

रियलिटी शो में उनका मुनव्वर फारुकी संग टशन देखने को मिला था. अनुराग की एल्विश यादव संग अच्छी दोस्ती है.