12 June 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 ने एक्टर अभिषेक कुमार को लाइमलाइट दी. इसके बाद वो लाफ्टर शेफ सीजन 2 और सीरियल तू आशिकी में दिख रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं बिग बॉस से मिले फेम के बाद उन्हें एक बॉलीवुड मूवी ऑफर हुई थी. जिसे ठुकराने पर उन्हें दुख हुआ था.
अभिषेक ने पिंकविला संग बातचीत में बताया कि उन्होंने फिल्म साइन कर ली थी. स्क्रिप्ट ले ली थी. यहां तक कि साइनिंग अमाउंट भी हासिल कर चुके थे.
क्योंकि उनके पास शूट की डेट्स मौजूद नहीं थी, अभिषेक को फिल्म से बाहर होना पड़ा था. इसका उन्हें बेहद दुख हुआ था.
वो कहते हैं- बिग बॉस से निकलते ही मैंने फिल्म साइन कर ली थी. वर्कशॉप भी अटेंड की. चेक भी आ गया था. एक्टिंग टीचर ने मुझे काम सिखाया.
सब अच्छा था. अच्छा प्रोडक्शन हाउस, कास्टिंग सब सही थी. जहां शूट होना था वहा की डेट्स नहीं मिली, इसलिए शूट आगे बढ़ा.
फिर वो डेट्स खतरों के खिलाड़ी के साथ क्लैश हो गई. मैं खतरों के खिलाड़ी को छोड़ नहीं सकता था. फिल्म छोड़ते वक्त मुझे बहुत बुरा लगा था.
लेकिन फिर ये सोचकर खुद को मनाया कि किसी ने मुझे इस लायक समझा कि बॉलीवुड मूवी में कास्ट किया. ये ही मेरे लिए बड़ी बात थी.