6 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विजेता बनने के बाद अपनी सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच उनके साथ 'लॉक अप' शो में नजर आईं अंजलि अरोड़ा का वीडियो वायरल हो गया है.
मुनव्वर की जीत पर अंजलि अरोड़ा ने अपनी निराशा व्यक्त की थी. उनका कहना था कि अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 का विजेता होना चाहिए था.
अब अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें येलो और पिंक आउटफिट पहने वो पैपराजी के लिए पोज कर रही हैं. अंजलि से मुनव्वर के बारे में कुछ बोलने को कहा जाता है.
ऐसे में अंजलि अरोड़ा इधर-उधर देखकर सिर्फ पोज करती हैं और फोटोग्राफर के सवाल को इग्नोर कर देती हैं. यूजर्स ने इस बात पर अंजलि अरोड़ा को ट्रोल भी कर दिया है.
यूजर्स का कहना है कि अंजलि अरोड़ा को मुनव्वर फारूकी की जीत से जलन हो रही है. इसलिए वो कॉमेडियन के बारे में बात नहीं कर रहीं.
एक यूजर ने लिखा, 'जली न इसकी भी जली.' दूसरे ने लिखा, 'भाई के आगे कोई बोल नहीं सकता, क्या मुनव्वर भाई.' एक और ने कमेंट किया, 'किस मुंह से बोलेगी.'
बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी के रिश्तों को लेकर काफी विवाद हुए थे. इस दौरान एक इंटरव्यू मने अंजलि ने कहा था कि कॉमेडियन को 'लड़कियों से खेलना आता है.'
रियलिटी शो 'लॉक अप' में अंजलि और मुनव्वर को साथ देखा गया था. यहां दोनों एक दूसरे के करीब भी आए थे. हालांकि शो के बाद उनका रोमांस भी खत्म हो गया.