TV का पॉपुलर कपल, बिग बॉस में हुआ फ्लॉप, सच होगी सलमान की भविष्यवाणी?

19 Oct 2023

Credit: ऐश्वर्या शर्मा इंस्टाग्राम 

बिग बॉस में हर साल कई जाने-माने कंटेस्टेंट आते हैं, जिनसे दर्शकों को एंटरटेनमेंट की उम्मीद होती है. इस सीजन भी लोगों को कुछ कंटेस्टेंट से खास उम्मीद थी. इन्हीं में से एक नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी हैं. 

 ऐश्वर्या-नील ने किया बोर

'गुम है किसी के प्यार में' शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद ऐश्वर्या 'खतरों के खिलाड़ी' में भी दर्शकों को एंटरटेन करती दिखीं.

 जब पता चला कि ऐश्वर्या-नील बिग बॉस में आ रहे हैं, तो इनके फैंस खुशी से झूम उठे. पर शो शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक ये जोड़ी कमाल दिखाती नहीं दिखी.

यहां तक कि उन्होंने बिग बॉस के सामने भी कबूला है कि वो लोग बोरिंग है. नील फिर भी घरवालों से मिलने-जुलने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐश्वर्या  घर के एक कोने में बैठी दिखती हैं. 

बिग बॉस के घर में सैकड़ों कैमरे हैं, पर शो में ऐश्वर्या किसी भी कैमरे पर नजर नहीं आ रही हैं. 

कपल ने जिस दिन शो में एंट्री ली थी, उसी दिन सलमान खान ने नील भट्ट से कहा था कि आप जैसे लोग मुझे बहुत पसंद हैं. पर अफसोस आप जैसे लोग शो के फिनाले तक नहीं पहुंच पाते हैं.

शो में ऐश्वर्या और नील ने जितने धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली थी. तीन दिन में उनका गेम उतना ही फ्लॉप रहा. शो में एंटरटेनमेंट के नाम पर वो फुस्स नजर आए.

अगर आने वाले दिनों में ऐसा ही चला, तो जल्द ही सलमान खान की भविष्याणी सच होती नजर आएगी.