10 June 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 से फेमस हुए अभिषेक कुमार लाइमलाइट में हैं. रियलिटी शो ने उन्हें स्टार बना दिया है. वो कई शोज में दिख रहे हैं.
इन दिनों वो लाफ्टर शेफ इंडिया में नजर आते हैं. वो यूट्यूब पर शो 'तू आशिकी' में भी दिख रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने स्ट्रगलिंग दिनों पर बात की है.
अभिषेक ने बताया कि उन्हें गलत तरीके से छुआ गया था. इस घटना ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था. नतीजा ये हुआ कि वो अपने घर लौट गए थे.
पिंकविला संग बातचीत में अभिषेक ने कहा- जब मैं पहली बार मुंबई आया था मेरे साथ एक घटना हुई थी. टची टची सा हो गया था. कोई गे था.
मुंबई आने के डेढ़-2 महीने बाद हुआ था. मैं डर गया था. पहले कभी ऐसा कुछ हुआ नहीं था. उसने कहा- तुझे ऐसा करना पड़ेगा, तभी आगे बढ़ सकता है.
ये 2017 की बात है. मैं डर गया था ये डिमांड सुनकर. मैंने अपने मुंबई आने की बात घर पर नहीं बताई थी. उन्हें दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए जाने का झूठ बोला था.
मैंने हिम्मत कर मां को इस घटना के बारे में बोला. मां ने तुरंत घर आने को कहा. फिर मैंने अगले दिन की ट्रेन की टिकट ली.
मैं ट्रेन में बैठकर रोता हुआ घर वापस जा रहा था. मैं इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. घर जाकर मैं 7000 प्रति माह की नौकरी करने लगा था.
हालांकि नौकरी में उनका मन नहीं लगा. वो फिर से एक्टिंग में आए. सीरियल उड़ारिया से डेब्यू कर अभिषेक को फेम मिला. इसके बाद वो बिग बॉस में दिखे.