बिग बॉस में पहली बार फार्ट बना मुद्दा, गेमर-एक्टर में हुई लड़ाई, मिली वॉर्निंग

18 Oct 2023

Credit: बिग बॉस फैन क्लब

बड़े-बड़े टीवी एक्टर्स और यूट्यूबर्स के साथ बिग बॉस 17 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट का रोना-धोना और लड़ाई झगड़े भी शुरू हो चुके हैं.

 फार्ट बना मुद्दा 

मंगलवार को उड़ारियां एक्टर अभिषेक और यूट्यूबर अरुण श्रीकांत के बीच भी घमासान लड़ाई देखने को मिली. ये लड़ाई इतनी आगे बढ़ी कि बात हाथपाई तक पहुंच गई.

बिग बॉस के घर में छोटी-छोटी बातों का बड़ा मुद्दा आम बात है, लेकिन अभिषेक-अरुण की लड़ाई जिस बात पर हुई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

घरवालों का दिन नॉर्मल बीत रहा था. तभी अभिषेक आते हैं और कहते हैं कि अरुण भाई को फार्ट करने की दिक्कत है. इस बात को वो लड़कियों के सामने कहने से हिचक रहे थे. 

इसलिए मैंने सोचा कि आप सभी को भाई की इस आदत के बारे में बता दूं. इस पर अरुण को गुस्सा आता है और वो कहते हैं कि तुम ये बात सबके सामने कैसे कह सकते हो. 

ये मेरी पर्सनल चीज है और जो बात है ही नहीं, उसे कैसे इस तरह से सबके सामने झूठ बनाकर पेश कर रहे हो. इस पर अभिषेक जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. बीच-बचाव के लिए घरवाले आते हैं. 

गुस्से में अभिषेक अरुण और सनी आर्या के साथ धक्का-मुक्का भी करते हैं. किसी तरह मामला शांत होता है. पूरे मामले में गलती अभिषेक की थी, जो बिग बॉस ने नोटिस की. 

मामला शांत होने पर बिग बॉस ने अभिषेक को बेवजह आगबबूला होने के लिए वॉर्निंग भी दी. बेवजह घरवालों से लड़ने के लिए अभिषेक सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं.