17 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

 बदल गया 'इमली' एक्ट्रेस का अंदाज, ग्लैमरस लुक से उड़ाए होश

नहीं देखा होगा 'इमली' का ऐसा रूप

'इमली' फेम सुम्बुल तौकीर खान भले ही बिग बॉस 16 की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया.

बिग बॉस हाउस में फैंस को सुम्बुल का टॉम बॉय लुक देखने को मिला.

वहीं अब फैंस को सुम्बुल का बदला रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

बिग बॉस हाउस में सिंपल रहने वाली सुम्बुल अब ग्लैमरस डीवा बन चुकी हैं.

उनकी फोटोज देखकर पहचानना मुश्किल है कि ये इमली एक्ट्रेस हैं.


उनकी फोटोज देखकर पहचानना मुश्किल है कि ये इमली एक्ट्रेस हैं.

सुम्बुल का फैशन सेंस हो या मेकअप, फैंस एक्ट्रेस की हर अदा पर फिदा दिख रहे हैं.

चर्चा है कि सुम्बुल एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं.

 वैसे आपको क्या लगता है कि सुम्बुल नागिन 7 का पार्ट होंगी या नहीं?