11 Feb, 2023
करोड़ों कमा रहे सलमान, बिग बॉस 16 विनर को मिलेगी सबसे कम प्राइज मनी!
BB16 विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी
मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले बस 1 दिन दूर है. सोशल मीडिया पर विनर की रेस में प्रियंका चौधरी आगे चल रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
शो की ट्रॉफी का लुक भी रिवील हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीजन प्राइज मनी कितनी है?
बिग बॉस 16 की शुरुआत में जो प्राइज मनी 50 लाख थी, सीजन खत्म होते हुए वो 21 लाख 80 हजार पर जा पहुंची है.
मतलब बिग बॉस 16 का विनर 21 लाख 80 हजार रुपये घर लेकर जाएगा. इस अमाउंट के साथ विनर को चमचमाती i10 Nios कार भी मिलेगी.
सबसे हैरानी की बात ये है कि रियलिटी शो की प्राइज मनी कभी करोड़ों पर शुरू हुई थी और अब हर सीजन ये घट ही रही है.
बिग बॉस 1 में प्राइज मनी 1 करोड़ थी. पाचवें सीजन तक ये अमाउंट सेम रहा. फिर छठे-10वें सीजन तक प्राइज मनी 50 लाख थी.
सीजन 11 का विनर 44 लाख अमाउंट ही घर ले गया. असली खेल शुरू हुआ बिग बॉस 12 में. जहां सीधे विनिंग अमाउंट 30 लाख हो गया.
बिग बॉस के ऐतिहासिक सीजन 13 में ये राशि बढ़कर 50 लाख हुई. ऐसा होना भी था क्योंकि इस सीजन को जबरदस्त टीआरपी मिली थी.
बीबी13 के बाद से कोई सीजन हिट नहीं हुआ है. ऐसे में शो की प्राइज मनी भी हर साल घटती गई.
बिग बॉस 14 में विनिंग अमाउंट 36 लाख था. सीजन 15 में 40 लाख, बिग बॉस ओटीटी में 25 लाख और अब बिग बॉस 16 में ये अमाउंट घटकर 21 लाख 80 हजार हो गया है.
ये भी देखें
खुद को भूतनियों से घिरा पाकर घबराए संजय दत्त, उड़ी हवाइयां, देखकर यूजर्स बोले- अरे बाबा
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम