Bigg Boss 16 में होगा 'सर्कस', अंदर से ऐसा है घर
बिग बॉस 16 के घर की तस्वीरें सामने आ गई हैं. इस बार सर्कस थीम को फॉलो किया गया है.
घर में ऐसा बहुत कुछ है जो पहली बार होगा. यहां घर के बीचोंबीच सर्कस का शेर और टेंट नजर आएगा.
घर में इस बार 4 बेडरूम और मौत का कुआं है. चारों बेडरूम की थीम अलग है.
बेडरूम में फायर, ब्लैक एंड व्हाइट, कार्ड्स और विंटेज थीम को रखा गया है.
क्योंकि सर्कस थीम है इसलिए घर में कई एनिमल वाले स्टेचू रखे गए हैं.
सर्कस की तरह यहां भी यहां भी रिंग मास्टर होगा. रोशनी से जगमग ये जगह सुंदर है.
दीवारों पर फेस मस्कट और एंट्री गेट पर जोकर की कास्टिंग की गई है.
डाइनिंग एरिया काफी खूबसूरत है. कई नए एलिमेंट्स को यहां एड किया गया है.
किचन एरिया हर बार की तरह लग्जूरियस और सुंदर बनाया गया है.
कंटेस्टेंट्स अपनी फिटनेस का ध्यान रखें इसलिए जिम बनाया गया है.
घर ब्राइट और वाइब्रेंट है. रेड, पिंक, गोल्डन, ओरेंज कलर का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है.
बिग बॉस हाउस में 98 कैमरा लगे हैं. ये हर कंटेस्टेंट्स पर पैनी नजर रखेंगे.
कंटेस्टेंट्स को इस खूबसूरत घर में रहकर एक दूसरे से मुकाबला करना होगा.
तो फिर तैयार हो जाइए बिग बॉस 16 के घर में एंट्री लेने के लिए.