11 May 2025
Credit: Instagram
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से युद्ध जैसे हालात थे. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल्स से हमले हो रहे थे जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही थी.
लेकिन इस बीच बॉर्डर से सटे इलाकों और शहरों की हालत गंभीर थी. लोग अपने घरों के अंदर फंसे हुए थे. ऐसी ही जंग जैसी स्थिति में टीवी और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी बंद थीं.
निमृत कुछ दिनों से मोहाली शहर में अपनी पंजाबी फिल्म 'शौंकी सरदार' का प्रमोशन कर रही थीं. उन्हें इस दौरान पंजाब के कई शहरों में भी जाना था मगर तभी जंग जैसे हालातों के कारण वो वहीं फंस गईं.
निमृत ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया, 'हम मोहाली में पिछले दो दिनों से हैं. हमें यहां के बाद बठिंडा भी ट्रेवेल करना था. मोहाली में पूरी रात सायरन बजने के कारण चारों ओर घना अंधेरा था और टेंशन का माहौल था.'
'हमें कहा गया कि हम अपने होटल में ही रहें और खिड़की को पर्दों से बंद कर लें. मेरे पिता कार्गिल युद्ध में शामिल थे, तो मैं उतनी घबराई नहीं थी. लेकिन हां, आसपास एक अनदेखा करने वाला डर और टेंशन का माहौल जरूर है.'
निमृत ने आगे बताया कि उन्होंने ऐसे माहौल में अपने पिता से बात करना ठीक समझा जिन्होंने एक्ट्रेस को चिंता नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता से बात की.'
'वो काफी शांत थे और मुझे कह रहे थे कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. सबकुछ ठीक हो जाएगा.' निमृत की फिल्म 'शौंकी सरदार' में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी शामिल हैं जो मेन लीड में नजर आएंगे.