10 Apr 2024
Credit: Yogen Shah
9 अप्रैल को मुंबई में 'मैदान' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
फिल्म स्क्रीनिंग में बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम को भी स्पॉट किया गया. इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के टैंक टॉप के साथ ग्रे कलर की मिनी स्कर्ट पहनी थी.
स्पोर्टी लुक में अर्चना ने बेहद स्टाइल में पैपराजी के कैमरे पर पोज भी किया, उनके चेहरे की खुशी देखकर सभी खुश हो गये.
अर्चना लगातार टशन में पोज दे रही थीं. तभी वहां फीमेल सिक्योरिटी गार्ड आती है और हाथ पकड़कर उन्हें वहां से ले जाती है.
अर्चना के साथ सिक्योरिटी गार्ड का बिहेवियर देखकर हर कोई हैरान था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद चर्चा हुई कि इवेंट में अर्चना की इंसल्ट हुई है.
पर जैसा सबने सोचा वैसा नहीं हुआ था. पूरे मामले पर बात करते हुए अर्चना ने कहा कि असल में वो वेन्यू पर बिना बैंड कलेक्ट करे हुए पहुंच गई थीं.
स्क्रीनिंग पर पहुंचे लोगों के लिए वो बैंड जरूरी होता है. इसलिये गार्ड उन्हें बैंड कलेक्ट करने के लिए ले गई थी. बैंड लेने के बाद उन्होंने फिल्म स्क्रीनिंग एंजॉय की.