5 अक्टूबर 2022 फोटो/वीडियो सोर्स: टीना दत्ता इंस्टाग्राम

टीवी की बहू टीना का
टॉपलेस फोटोशूट 

उतरन सीरियल से पहचान बना चुकी टीना दत्ता टीवी की फेवरेट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 

सीरियल में वो एक सीधी-सादी लड़की के रोल में नजर आई थी, उनके भोलेपन का हर कोई दीवाना हो गया था. 

टीना ने टीवी पर 'इच्छा' के नाम से जो पहचान बनाई, वो आजतक लोगों के जहन में ताजा है. 

लेकिन टीवी की टीना रियल लाइफ में उतनी सीधी-सादी नहीं हैं, बल्कि बेहद ही ग्लैमरस हैं.

टीना का स्टाइल लाजवाब है, ये उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरों से पता चलता है. 

टीना ने कई बार टॉपलेस फोटोशूट कराया है. टीना को रिवीलिंग आउटफिट पहनने से भी कोई एतराज नहीं है. 

टीना इन दिनों बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं. उनकी मिस इंडिया रनर-अप मान्या से हुई अनबन की खबरें ट्रेंड कर रही हैं. 

वहीं घर के अंदर भी टीना ने अपने स्टाइल को मेनटेन किया हुआ है. वो हर बार नए और स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं

टीना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे फाइनल तक पहुंचेंगी.