PC: Instagram
13 Feb, 2023
सड़कों पर गाया, अब करोड़ों के मालिक, Big Brother में तहलका मचाएंगे 3 फुट के अब्दू!
Big Brother में तहलका मचाएंगे अब्दू
3 फुट के अब्दू रोजिक ने अपने मजाकिया अंदाज और मासूमियत से देशभर के लोगों का दिल जीत लिया.
Pic Credit: urf7i/instagram
बिग बॉस में अब्दू रोजिक को जिसने भी देखा वो उनका दीवाना बन गया. अब्दू ने अपने चार्म से पूरे शो की लाइमलाइट लूट ली.
बिग बॉस में अब्दू रोजिक का जलवा ऐसा चला कि उन्हें इंटरनेशनल शो बिग ब्रदर मिल गया.
बिग बॉस के फिनाले में सलमान खान ने अब्दू से पूछा- क्या आप बिग ब्रदर में जा रहे हैं? सलमान के सवाल पर अब्दू ने बिग ब्रदर में जाने की बात कुबूली.
अब्दू के बिग ब्रदर में जाने की बात सुनकर सलमान खान सबसे ज्यादा खुश दिखे. दबंग खान ने अब्दू को गले लगाकर ढेर सारी बधाइयां दीं.
अब्दू रोजिक महज 19 साल के हैं. इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल शो बिग ब्रदर का हिस्सा बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है.
अब्दू ने अपनी मेहनत के दम पर आज बड़ा मुकाम हासिल किया है. अब्दू करोड़ों के मालिक हैं.
अब्दू का दुबई में भी आलीशान घर है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
लेकिन एक समय पर अब्दू आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं. अब्दू बचपन में सड़क पर गाना गाकर पैसे कमाते थे.
अब्दू के पास रहने का घर भी नहीं था. उनके घर की छत से पानी टपकता था. लेकिन आज अब्दू स्टार बन चुके हैं.
ये भी देखें
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
4 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- एक रोल पाने के लिए न जाने...