'साउथ की सनी लियोनी' के देसी लुक पर फैन्स हुए क्लीन बोल्ड
'बिग बॉस 16' में धूम मचा रहीं 'साउथ की सनी लियोनी' उर्फ अर्चना गौतम खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
घर में तो एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस नजर आती हैं, लेकिन अगर रियल लाइफ पर नजर डाली जाए तो बात कुछ और ही निकलती है.
रियल लाइफ में ऐसा नहीं कि अर्चना ग्लैमरस नहीं हैं. वह हैं, लेकिन देसी लुक में भी वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
MLA अर्चना जब भी पार्टी के प्रचार के लिए निकलती हैं तो हेवी मेकअप और सिंपल ड्रसिंग कैरी करना प्रिफर करती हैं.
कभी साड़ी तो कभी लहंगे या फिर सिंपल सूट में वह नजर आती हैं.
रेड साड़ी या फिर ब्लैक साड़ी में अर्चना की कातिलाना अदाओं के क्या ही कहने.
अर्चना फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहती हैं.
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वालीं अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
अर्चना की फोटोज इस बात का सबूत हैं. फैन्स भी इनके इस लुक को काफी पसंद करते हैं.