बिग बॉस 15 का आगाज, जानें कौन हैं डोनल बिष्ट? 

By: Pooja Saha Pic Credit: donalbisht instagram 1st October 2021

कल 2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है.

बिग बॉस 15 में कई नामचीन चेहरे हिस्सा ले रहे हैं. इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है.

कंटेस्टेंट्स के रिलीज हुए प्रोमोज में से एक डोनल बिष्ट का है. 

डोनल बिष्ट एक टेलीविजन एक्टर और मॉडल हैं.

डोनल ने टीवी सीरियल एक दीवाना था में शरण्या और रूप - मर्द का नया स्वरूप में इशिका पटेल की भूमिका निभाई है.

डोनल बिष्ट ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में स्टार प्लस के सीरियल एयरलाइंस में एक पत्रकार के रूप में की थी.

डोनल डीडी नेशनल के चित्रहार में एंकर की भूमिका भी निभा चुकी हैं.

2019 में डोनल को टाइम्स ऑफ इंडिया के Top 20 Most Desirable Women on TV में 18 वां स्थान मिला था. 

डोनल बिष्ट रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं.

डोनल को हर तरह के आउटफिट पहनना पसंद है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...