Bigg Boss 13 फेम पारस छाबड़ा ने घटाया 25 किलो वजन, शॉकिंग है ट्रांसफॉर्मेशन

4 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने 25 किलो वजन घटा कर सबको सरप्राइज कर दिया है. 

पारस ने घटाया वजन 

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. 

उन्होंने Then and Now का एक कोलाज शेयर किया है. पहली तस्वीर में उनका पेट निकला हुआ देखा जा सकता है.

वहीं दूसरी फोटो में वो बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 125 से 100 किलो. अब तक की जर्नी बेहद शानदार रही.

'अभी ट्रांसफॉर्मेशन का आधा रास्ता तय किया है. अब अगले फेज की शुरुआत करते हैं. वो भी पहले से ज्यादा एफर्ट के साथ.'

इससे पहले एक इंटरव्यू में पारस ने कहा था कि वजन बढ़ने पर लोगों ने उन्हें काफी भला-बुरा सुनाया.

पारस कहते हैं कि 'लोगों को पता नहीं दिकक्त है. मैं अपनी बॉडी से खुश हूं. अभी शो हाथ में नहीं है, जब होगा तब कम कर लेंगे वजन.'

वहीं अब एक्टर ने वजन घटाकर उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. 

 वर्क फ्रंट की बात करें, तो पारस MTV Splitsvilla 5 के विनर थे, जिन्होंने बढ़ो बहू, कलीरें, विघ्नहर्ता गणेश, अघोरी और बिग बॉस 13 जैसे शोज के लिए जाना जाता है.